प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट, आज 29 की मौत, 3108 नए मरीज आए सामने, 900 से अधिक मरीज हुए डिस्चार्ज, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना बेहद तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में 24 घंटे के में 29 लोगों की मौत हुई है, वहीं आज प्रदेश भर में कुल 3108 नये मरीज मिले हैं, हालांकि आज 987 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या देखें तो ये आंकड़ा 3.44 लाख से ज्यादा हो गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदेश में दुर्ग कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है। दुर्ग में 789 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 728 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 245, बेमेतरा में 200, बालोद में 114, महासमुंद में 119, बिलासपुर में 198, कोरबा में 108 नये मरीज मिले हैं। वहीं सरगुजा में 53, सूरजपुर में 53, कवर्धा में 51, धमतरी में 78, बलौदाबाजार में 50, रायगढ़ में 69, जांजगीर में 76, नये मरीज मिले हैं।

मौत का आंकड़ा आज रायपुर में खौफनाक रहा है। राजधानी में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 6 लोगों की जान गयी है। महासमुंद में 4, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4131 हो गया है।

Scroll to Top