प्रदेश में कोरोना का कहर : माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में 45 बच्चे और 5 स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित, संप्रेक्षण गृह आइसोलेशन सेंटर में तब्दील..

शेयर करें...

रायपुर/ देश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का कहर जारी है.

Join WhatsApp Group Click Here

ताजा मामला रायपुर के माना स्थित संप्रेक्षण गृह का है. जहां एक साथ 45 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही 5 स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इतने ज्यादा संख्या में संक्रमितों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. 45 बच्चे और 5 स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के बाद संप्रेक्षण गृह को आइसोलेशन सेंटर तब्दील किया गया है. वहीं बच्चों के उपचार के लिए 6 नर्स और एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.

Scroll to Top