प्रदेश में आज कुल 166 नए मामले आए सामने, फिर बढ़ी कोरोना के आकड़ो की रफ्तार..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि कुछ देर पहले जारी किए मेडिकल बुलेटिन में आज 140 मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही आज कुल नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है.

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 34, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव से 10, बलौदाबाजार से 34, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग से 5, बालोद से 3, जांजगीर चांपा से 3 और कोरबा, बेमेतरा, और महासमुंद से 1-1 नए मामले सामने आए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3832 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 787 हो गई है. वहीं, अब तक प्रदेश में 3028 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Scroll to Top