प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से गायब हुई दिव्यांग युवती, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी रायपुर से अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई युवती गायब हो गई है. अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन इस पर कुछ कहना से बच रहा है. हैरानी की बात ये है कि सविता जोशी बचपन से दिव्यांग है, जो किसी से कह और बोल भी नहीं सकती, लेकिन दिव्यांग अस्पताल की लापरवाही के कारण गायब हो गई है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक छेरीखेड़ी निवासी कविता जोशी उम्र 35 वर्ष आज शाम को इलाज कराने अंबेडकर अस्पताल गई हुई थी, जिसके बाद अचानक वहां से गायब हो गई. अस्पताल का कैमरा देखने की बात आई तो प्रबंधन ने तकनीकी खराबी बताकर इसे टाल दिया, जिसकी सूचना परिजनों ने मौदहापारा पुलिस को दी है.

मौदहापारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि अंबेडकर अस्पताल ने इलाज कराने आई युवती लापता हुई है. कुछ देर पहले परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. आस-पास के इलाकों में तलाश की जा रही है. पूरे मामले की जांच कर गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

Scroll to Top