शेयर करें...
रायगढ़// पुसौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झारमुडा के शिक्षक भुवनेश्वर चौहान पढ़ाई तुंहर पारा कार्यक्रम द्वारा नावचार के माध्यम से इंग्लिश विषय के प्रति बच्चों मे रूचि जगा रहे हैं। उनके द्वारा बच्चों को अंग्रेजी व्याकरण का ज्ञान आसान तरीके से दिया जा रहा है जिसके कारण बच्चे काफी जल्दी और फुर्ती से इंग्लिश में दुरुस्त हो रहे है। आमुमन ग्रामीणों अंचल के बच्चों में अंग्रेजी को लेकर एक डर और झिझक रहता है मगर शिक्षक भुबनेश्वर चौहान के द्वारा जिस तरीके से पढ़ाया जा रहा है यही अंग्रेजी आसान और सरल लग रहा है और बच्चे रुचि दिख रहे है। शिक्षक भुबनेश्वर चौहान जिले के मास्टर ट्रेनर है तथा उनके पढ़ने का तरीका गतिविधि आधारित होती है जिसका फायदा ग्रामीण अंचलों के बच्चों को मिल रहा है। वर्तमान कोरोना के काल में शिक्षा के प्रति उनका पढ़ाई के प्रति लगाव और मेहनत बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने की सराहनीय पहल है जिसका सभी जगह तारीफ हो रहा है।