शेयर करें...
रायगढ़/ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह एवं एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर जहां एक ओर जिला पुलिस लूट, चोरी, डकैती जैसे अपराधों का खुलासा कर रही है. वहीं सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी अभियान के तहत कार्यवाही जारी है.
इसी कड़ी में दिनांक 20.07.2020 को सारंगढ़ अनुभाग के थाना बरमकेला एवं कोसीर क्षेत्र में जुआ व अवैध शराब पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है. जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान, सुरेश टोप्पो एवं दिनेश कुमार के द्वारा मुखबीर सूचना पर दिनांक 20.07.2020 के रात्रि करीब 10:30 बजे झनकपुर चौक बरमकेला के पास नाकेबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रही मारुति वैन OR 02-K/ 5430 को रोक कर चेक किया गया. इस दौरान चालाक दिलीप चौहान पिता बिहारी चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी कनकबीरा थाना सारंगढ़ से की गई. चेकिंग के दौरान वाहन के अंदर 11 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर तथा 03 पेटी मैकडॉवॉल नंबर वन अंग्रेजी शराब मिला.
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर शराब ओडिशा से लेकर आना तथा सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करना बताया गया. आरोपी से उसकी वाहन एवं कुल शराब मात्रा 132 लीटर 720ml कीमती ₹40,200 एवं सफेद मारुति वैन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(2)59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है .