शेयर करें...
कबीरधाम/ जिले के चिल्फी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है कबीरधाम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल कि है। पुलिस को सूचना मिली कि एक महिंद्रा पिकब मे गाजा तस्कर गाजा के साथ कवर्धा जबलपुर होते हुए. दिल्ली ले जाने के फिराक से आ रहे है।
Join WhatsApp Group
Click Here
वही सूचना के आधार पर पुलिस ने चैकपोस्ट में चौकसी बढ़ा दिया और कामयाबी हाथ लगी आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि एक दिल्ली और एक रायगढ़ का रहने वाला है जिसके पास से 8 लाख का गांजा और 3 लाख की गाड़ी कुल 11 लाख का समान जप्त कर लिया गया है।