पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ ग्रामीणों ने हाईवे में शव रख किया प्रदर्शन, NH130 रहा घंटो रहा..

शेयर करें...

बिलासपुर// बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से रायपुर से बिलासपुर आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल बिल्हा क्षेत्र के चकरभाठा थाना अंतर्गत आने वाले नवापारा के निवासी अशोक दास मानिकपुरी के साथ गांव के ही दो युवकों और बाहर से आए दो युवकों द्वारा बुरी तरह से मारपीट की गई थी, जिसमे अशोक दास मानिकपुरी बेसुध हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे मृत समझकर गांव में ही फेंककर फरार हो गए थे। जैसे ही इसकी सूचना अशोक के परिजनों को हुई वे मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अशोक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजनों ने अशोक के ऊपर हुए हमले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर दिया लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं की। इधर अस्पताल में इलाज के दौरान आज अशोक दास मानिकपुरी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अशोक का शव रख नेशनल हाईवे में जमकर हंगामा किया। वहीं प्रदर्शन की वजह से रायपुर-बिलासपुर हाईवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जैसे ही पुलिस को हंगामे की सूचना मिली तो पुलिस भी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को समझाई देने की कोशिश की गई। घंटो चले मान-मनौव्वल और आश्वाशन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। दरअसल गुस्साए ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की और अब लाखों रुपए लगाने के बाद भी अशोक की मृत्यु हो गई है बावजूद इसके आरोपी अभी तक फरार हैं।

Scroll to Top