शेयर करें...
बिलासपुर // गरीबो के हक के चावल को चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस लक्ष्मी राइस मिल के संचालक व कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल की तलाश बेहद सरगर्मी से कर रही है। बता दे कि बीते दिनों एसपी दीपक झा के निर्देश पर बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई थी। जहां से 500 क्विंटल पीडीएस चावल जप्त किया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने लक्ष्मी राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल समेत 2 लोगो को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू की थी।
आरोपी मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल ने अपने बयान में बताया था कि मामले की सारी जानकारी राइस मिल के संचालक गौरव अग्रवाल को भी थी और उन्ही के इशारे पर ही यह काम किया जाता था। वहीं आरोपी मैनेजर के बयान के बाद पुलिस ने गौरव अग्रवाल का नाम भी आरोपियों में जोड़ा है और उसकी तलाश की जा रही है।
इस मामले की परत दर परत खुलने पर पता चला कि लक्ष्मी राइस मिल गौरव अग्रवाल का है जो कांग्रेस का महामंत्री भी है। जिसके द्वारा अपनी राजनीतिक पहुंच का नाजायज फायदा उठाते हुए गरीबो के हक़ का चावल चोरी कर बेचने का काम लम्बे समय से किया जा रहा है। मामला के उजागर होने के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं इन सब के बीच पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बिना किसी की परवाह करते हुए मामले पर निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है। उन्होंने कहा है कि आरोपी चाहे जो भी हो उसको नही बक्शा जाएगा जिससे यह तो साफ हो गया है कि पुलिस बिना किसी दबाव के काम कर रही है। बहरहाल राइस मिल के संचालक व कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी यह सवाल आज भी कायम है।