शेयर करें...
धमतरी/ जिले में पिता ने अपने दो साल के मासूम को तालाब में डुबोकर मार डाला है. हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, हालांकि आरोपी पिता को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.
Join WhatsApp Group
Click Here
जानकारी के मुताबिक, सोरिद वार्ड में शिवराम साहू 40 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता है. आरोपी का दो साल का एक बच्चा भी था, जिसका नाम देवांशु था. गुरुवार की शाम बच्चा अपने घर से अचानक गायब होई गया था. उसी समय से उसका पिता भी लापता था.
ईधर जब घर के अन्य सदस्य दोनों की तलाश में निकले तो पिता वार्ड के नाचना तालाब के पास लेटा हुआ था. पिता से जब बच्चे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि, वह बच्चे को तालाब में डूबाकर उसे मार दिया है. जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.