पत्रकार की सड़क हादसे में मौत, खबर कवरेज करने बाइक पर निकला था, ट्रक की चपेट में आने हुई मौत..

शेयर करें...

बलौदाबाजार/ कवरेज करने निकले एक पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पत्रकार का नाम अखिल मानिकपुरी था, जो बिलाईगढ़ में स्वराज एक्सप्रेस और बंसल न्यूज के संवाददाता थे।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, अखिल मानिकपुरी कवरेज के लिए बाइक में सवार होकर घर से निकले थे। इस बीच भटगांव मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पत्रकार अखिल मानिकपुरी की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है, कि पत्रकार अखिल मानिकपुर की शादी चार साल पहले ही हुई थी और उनकी दो साल की एक बच्ची भी है। घटना से परिवार में दुख का माहौल है। बलौदाबाजार के पत्रकारों में भी उनके निधन की खबर के बाद से ही शोक की लहर है।

Scroll to Top