पत्थलगांव नवपदस्थ थाना प्रभारी द्वारा नशे के सौदागरों पर शुरू की गई कड़ी कार्यवाही, तत्परता दिखाते पकड़ा गया 8 किलो गांजा..

शेयर करें...


जशपुर // जिले के पत्थलगांव थाना प्रभारी द्वारा अपनी सक्रियता दिखाते हुए अवैध रूप से तस्करी वाहन के साथ 8 किलो गांजा पकड़ा है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को हिदायत दिया गया है कि क्षेत्र में अवैध कार्यों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उसी तारतम्य में एसडीओपी पत्थलगांव के निर्देश पर मुखबिर लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

वहीं कल देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम बटुराकछार में सिल्वर रंग की सेंट्रो कार में से गांजा की तस्करी की जानी है। जिसके बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए गांव के सुनसान जगह में निर्माणाधीन मकान के पास उस गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वही इस दौरान आरोपी कार छोड़कर जंगल की ओर भाग गए जिनकी पतासाजी की जा रही है इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा निर्माणाधीन मकान मालिक की जानकारी भेजें जुटाई जा रही है।

फिलहाल पुलिस की टीम द्वारा 8 किलो गांजा के साथ सिल्वर कलर की सेंट्रो कार क्रमांक OR-02-AK-3057 को जब्ती कर 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Scroll to Top