न्यायधानी में डायरिया का कहर : 2 मरीजो की और मौत, तीन दिन में 4 लोगो ने तोड़ा दम.. 22 नए मरीज सामने आए..

शेयर करें...

बिलासपुर/ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए खतरे के बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायरिया बेहद खतरनाक हो गया है। यहां एक बार फिर से 2 लोगों की डायरिया से मौत हो गई है। 3 दिन के अंदर डायरिया से 4 लोगों की जान चले गई है। इधर, प्रशासन के सर्वे में डायरिया के 22 नए मरीज मिले हैं। इसके पहले शनिवार को भी 17 मरीज मिले थे। रविवार को भी कई लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत थी।

Join WhatsApp Group Click Here

शुक्रवार को शहर में 2 महिलाओं की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन ने तारबाहर और तालापारा इलाके में सर्वे कराया। जांच में डायरिया के 22 नए मरीज मिले हैं और उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है। इनमें से 5 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह फिर से दो मरीजों को मौत हो गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है।

निगम कमिश्नर ने सोमवार की सुबह इन इलाकों का निरीक्षण किया और साफ पानी सप्लाई करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। लगातार मरीज मिलने के बाद इन इलाकों में सर्वे का काम किया जा रहा है।

10 मरीजों को पहले कराया गया था भर्ती


शनिवार और रविवार को मिले दो दर्जन से अधिक मरीजों को अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर 10 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया था। टीम ने रविवार को 400 से अधिक घरों में सर्वे किया। सोमवार की भी सुबह से ही कैंप लगाकर सर्वे किया जा रहा है। इस बीच रविवार की रात तालापारा इलाके में पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक अधेड़ की मौत हो गई। वह उल्टी दस्त से बीमार था और घर में अकेले रहता था। वह यहां फेरी लगाकर कपड़े बेचता था।

सोमवार की सुबह तालापारा में ही एक और अधेड़ की उल्टी दस्त से मौत हो गई। उसे बीते बुधवार से उल्टी दस्त हो रहा था और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डायरिया से चौथी मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही निगम के अफसरों की नींद उड़ गई है।

सर्वे के साथ ही दी जा रही है दवाइयां


नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक दीक्षित ने बताया कि तारबाहर और तालापारा क्षेत्र में लगातार सर्वे चल रहा है। सोमवार को भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानीन घर-घर सर्वे कर रहे हैं। इस दौरान उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर मरीजों को दवाइयां भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही मोहल्लों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं।

मोहल्ले वालों ने चंदा कर पश्चिम बंगाल भेजा शव


रविवार की रात तारबाहर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले पश्चिम बंगाल के अधेड़ की मौत हो गई। वह घर में अकेले रहता था। दो-तीन दिन से वह बीमार था और उसे उल्टी दस्त की शिकायत थी। उसके घर वालों को इस घटना की जानकारी दी गई है। यहां उसका कोई परिजन नहीं रहता था। इसके चलते मोहल्ले वालों ने आपस में चंदा इकट्‌ठा कर उनके शव को पश्चिम बंगाल स्थित उसके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है।

सोमवार की सुबह तालापारा स्थित रमजानी मस्जिद के पास रहने वाले सैलून दुकान संचालक प्रेम श्रीवास 60 साल की मौत हो गई। वह बीते बुधवार से बीमार था और उल्टी दस्त की शिकायत थी। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण


3 दिनों से तारबाहर और तालापारा में डायरिया संक्रमण के मामले सामने के बाद निगम की टीम भी सक्रिय हो गई है। मोहल्ले में गंदे पानी की शिकायतों पर अब क्लोरिन डालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है। बीते 3 दिन के भीतर उल्टी, दस्त से ग्रसित 40 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इनमें ज्यादातर मरीजों को दवाइयां देकर घर में रहने कहा गया है। निगम आयुक्त अजय शंकर त्रिपाठी ने सोमवार की सुबह इन इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जगह जगह से पानी का सैंपल लेने और क्षेत्र के नाले-नालियों को सफाई करने के निर्देश दिए।

Scroll to Top