नही थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, रायगढ़ जिले में एक और हाथी की हुई मौत..

शेयर करें...

रायगढ़// प्रदेश में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। रायगढ़ जिले के छाल रेंज अंतर्गत आने वाले बेहरामार गाँव मे फिर एक हाथी की मौत हुई ही । फिलहाल मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है ।जानकारी अनुसार हाथी मुख्य बस्ती के पास रात में कटहल खाने आया रहा होगा। मामले की जानकारी वन अमले को मिलने के बाद मौके पर पहुच जांच की जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

मृत हाथी कहीं गणेश हाथी तो नहीं

विगत कई दिनों से धरमजयगढ़ और आसपास के वन क्षेत्र में विचरण करने और उत्पात मचाने वाले जिसने कई लोगों की जान तक ली ली है। गणेश हाथी का जहां डंका बजा करता था वही लोग गणेश हाथी के नाम से थरथर कांपते थे। वहीं आज मिले मृत शव इसी गणेश हाथी की मौत होने की आशंका जताई जा रही है परंतु अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Scroll to Top