नशेड़ी बेटे ने 50 रूपए के लिए पहले अपनी मां से किया मारपीट, पैसे नही मिलने पर गुस्से में कर दिया पिता की हत्या, गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़// नशे के आदि युवक ने पचास रुपए के फेर में अपने पिता की नृशंस हत्या कर दी। रोज़ी मज़दूरी कर जीवन व्यापन करने वाले परिवार के पास पैसे ही नहीं थे। माँ ने समझाईश की क़वायद की लेकिन नशे के भयावह लती युवक को कोई समझाईश असर ही नहीं की।

Join WhatsApp Group Click Here

युवक उपेंद्र खड़िया नशे का आदि है और कुछ समय पहले ही चोरी के मामले में ज़मानत पर रिहा हुआ है। उपेंद्र ने नशे के लिए पचास रुपए माँगे, रोज़ी मज़दूरी करने वाले परिवार के पास पैसे थे नही, माँ ने मना कर दिया तो उपेंद्र ने पहले माँ से मारपीट की तब माँ भाग कर पड़ोसी के यहाँ चली गई। इस बीच साठ वर्षीय बीमार पिता फरम खड़िया ने फटकार लगाई तो युवक ने तवा उठाकर पिता के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे मौक़े पर ही पिता की मौत हो गई।

चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में मौजुद पुत्र की भाव भंगिमा से यह प्रकट नहीं हो रहा है कि उसे किए का कोई पछतावा है।

Scroll to Top