शेयर करें...
दुर्ग // छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। ‘जियो खुलकर अभियान’ के तहत नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। नशे का कारोबार करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य सरगना फरार है। पुलिस ने तस्करों के पास से 20 लाख की नशीली टेबलेट और कुरेक्स कफ सिरप जब्त किया गया है। नशीली दवाइयों को धमतरी से लाकर दुर्ग में खपाया जाना था। बाइक में फेरी लगाकर नशीली दवाइंया बेचा जा रहा था।
पिछले कुछ महीनों में दुर्ग जिले में घटित गंभीर अपराधों के पीछे जाने पर यह बात सामने आई थी कि अपराध से जुड़े लोग कहीं न कहीं प्रतिबंधित और अवैध नशीली दवा बेचने के आदी हैं। इसलिए अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नशीली दवा के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने रिलांयस पेट्रोल पंप गंजपारा में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसमें सुरेन्द्र सिंह उर्फ अप्पू (30 वर्ष), सागर पाण्डेय (28 वर्ष) और श्याम सेन (48 वर्ष) शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 665 पैकेट अल्फाजोलम, 21 पैकेट नाइट्राजेपम, स्पसन प्लस कैप्सूल 153 पैकेट, स्पस टेयकन प्लस कैप्सूल 18 पैकेट, अल्फाजोलम (अल्फाकेयर) 53 पैकेट कुल टेबलेट 461724, 10 कार्टून कोरेक्स सिरप और एक बाइक जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 20 लाख 52 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।