शेयर करें...
मुंगेली// नगर पंचायत सरगांव के वार्डवासी पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे है। बरसात का पानी घर मे घुस रहा है। समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से फरियाद लगाई गई है पर अबतक कोई समाधान नही हुआ है जिससे वार्डवासियो में खास आक्रोश देखा जा रहा है और वे आंदोलन करने की तैयारी में है।

वार्ड क्रमांक 5 निवासी पांचों केवट एवं परेटन बाई ने बताया कि बरसात के समय में नाली का पानी हमारे घर में घुस जाता है। वार्ड में नाली के पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। जिसके संबंध में वार्ड पार्षद के साथ हमने कई बार नगर पंचायत सरगांव में आवेदन भी दिया हुआ है, लेकिन आज तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जब भी बारिश होती है हम तरबतर हो जाते है। नाली का पानी घर में घुस जाता है जिसके चलते पूरे दीवाल में सीपेज आ गई है, घर कभी भी ढह सकता है। नगर पंचायत के अधिकारी ना तो नाली की सफाई करवा पा रहे हैं और ना ही नाली निर्माण में ध्यान दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर हमारा घर ढह गया तब हम उसी मलबे में दबकर मर जाएंगे। ऐसी स्थिति में इन सब घटनाओं का जिम्मेदार कौन होगा..?नगर पंचायत वाले सिर्फ टैक्स वसूली करना जानते हैं और धमकी देते हैं कि अगर टैक्स नहीं पटाया तो आपके घर का नल कनेक्शन काट दिया जाएगा, आपका राशन कार्ड कार्ड दिया जाएगा। लेकिन जब हम किसी मदद के लिए इनसे गुहार लगाने नगर पंचायत सरगांव पहुंचते हैं तो उन्ही अधिकारीयों द्वारा हमें धुत्कार दिया जाता है और इस प्रकार के कोई सहायता नहीं की जाती है।
वार्ड पार्षद परमानंद साहू ने बताया कि वार्ड में नाली के गंदे पानी की निकासी के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों के द्वारा उस आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस संबंध में हमने वार्ड वासियों के साथ कई बार नगर पंचायत सरगांव में आवेदन भी दिया है कि बरसात के समय में की समस्या बहुत ज्यादा होती है। अगर अब भी नगर प्रशासन के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन वृहद रूप से आंदोलन किया जाएगा।