दो मजदूर की मौतः फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड में हादसा, गर्म लोहे के नीचे दबने से दो मजदूर की हुई मौत..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी के एक फैक्ट्री में हुये हादसे में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक मजदूरों में एक बिहार और दूसरा मप्र का बताया जा रहा है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के कपसदा स्थित फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड फैक्ट्री की है। बता दें कि हादसा देर रात की है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसाद सोमवार की देर रात फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन कपिल कुमार 48 वर्ष और हेल्पर भूपेंद्र पटेल 28 वर्ष काम कर रहे थे। इस दौरान भट्टी में ब्लास्ट हो गया और गर्म लोहे के नीचे दोनों दब गये। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद अन्य मजदूरों ने इसकी जानकारी धरसीवां पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना में कपिल कुमार 48 बिहार और मप्र के रीवा निवासी भूपेंद्र पटेल की मौत हो गई है।

Scroll to Top