शेयर करें...
दुर्ग// गणेश उत्सव के पावन पर्व पर क्रिएटिव एंटरटेनमेंट के बैनर तले कांमिनी श्रीवास्तव प्रोडक्शन द्वारा भक्तिमय एलबम देवा श्री गणेशा रिलीज किया गया।
Join WhatsApp Group
Click Here
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिता तिवारी, विशेष अतिथि डॉ डी आर भवनानी, प्राचार्य सेठ रतनचंद सुराणा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, फ़िल्म जोड़ीदार 2 के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी, उपासना फाउंडेशन के डायरेक्टर और प्रख्यात जादूगर डॉ सुबीर सेन, साई म्युजिकल ग्रुप के संस्थापक हाजी मिर्जा साजिद बेग के सानिध्य द्वारा एलबम का पोस्टर व वीडियो प्रीमियर किया गया। एल्बम के डायरेक्टर उत्कर्ष श्रीवास्तव के इस नए एलबम को लेकर युवा वर्ग बेहद उत्साहित है और उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है।
देखें देवा श्री गणेशा का एल्बम वीडियो
Owner/Publisher/Editor