देखन में छोटे लगें, असर करें गंभीर.. कोरोना से बचने छोटे-छोटे उपाय कारगर, कोरोना की जांच के वक्त सही जानकारी दें, जागरूक नागरिक बनें स्वास्थ्य विभाग ने की अपील…

शेयर करें...

रायगढ़// कोरोना के प्रकोप से अपने आप को बचाने के लिए फिलहाल छोटे-छोटे उपाय करने होंगे। ये उपाय कारगर साबित हुए हैं और इन्हे अपना कर हम इस महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

घर से निकलते समय जैसे हम और आप चेक करते हैं कि मोबाइल रखा है कि नही और नही होने पर वापस आकर फोन लेकर जाते हैं। वैसा ही अब मास्क के साथ करना होगा। परिवार के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है कि जो भी घर से बाहर जाए उसे मास्क की याद दिलाएं और सही तरीके से मुंह और नाक को ढंक कर पहनने को कहे। गले में मास्क लटकाने से जुर्माने से बच सकते है, लेकिन कोरोना से नहीं। कुछ समय तक मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा और इससे  दोस्ती रखेंगे तो अच्छे दोस्त की तरह हम सबको यह बचाएगा भी।

कपड़े के मास्क को हर बार उपयोग करने के बाद साबुन और एंटीसेप्टिक घोल से धोना जरूरी है। सर्जिकल मास्क एक बार ही पहना जाता है। इसे सही तरीके से डिस्पोज करना भी आवश्यक है। हाथ साबुन, सेनेटाइजर से धोते रहें। मास्क पहनने के बाद मुंह, नाक को बार-बार न छुएं। दरवाजे आदि खोलते समय उल्टे हाथ का अधिक प्रयोग करेें जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

कोरोना की जांच के वक्त सही जानकारी दें, जागरूक नागरिक बनें, स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

कोरोना की जांच कराते समय जो फार्म भरते हैं उसमें यदि सही जानकारी देंगे तो रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी और इलाज भी जल्द प्रारंभ होगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मुश्किल दौर में सभी का जागरूक रहना अत्यंत जरूरी है। सर्दी, बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच केन्द्र जाकर जांच कराएं लेकिन फार्म भरते समय सावधानी बरतें कि नाम की स्पेलिंग, मोबाइल नंबर और पता सही हो। जांच का परिणाम आने के बाद मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाता है और पाजिटिव मिलने पर घर के पते पर जाकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम होम आइसोलेशन, यदि करना हो, की स्थिति भी देखती है। इसलिए यह सब जानकारी सही होना आवश्यक होता है।

Scroll to Top