शेयर करें...
दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के किला मंदिर में अनोखी घटना सामने आई है। जिसमे मंदिर में स्थापित हनुमान जी द्वारा चोला का त्याग किया गया है। श्रद्धालु इसे चमत्कारी घटना मानते हुए मंदिर में जुटने लगे हैं और पूजा अर्चना का भी दौर प्रारंभ हो चुका है।
बता दें कि रविवार को श्री किला मंदिर हनुमान जी की पूजा आरती और भोग लगाकर रात में पुजारी द्वारा पट बंद कर दी गई थी। पर सोमवार की सुबह जब पुजारी द्वारा पट खोला गया तब प्राचीन किला मंदिर में लगभग 150 साल पुराने स्वयंभू बजरंगबली ने चोला छोड़ा हुआ था। इस घटना को भक्त चमत्कार मान रहे है। वही आसपास के क्षेत्र में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि इसके पूर्व सन 1920 में मंदिर के हनुमानजी द्वारा इसी प्रकार चोला का त्याग किया गया था।
मंदिर में हुए इस चमत्कारी घटना के बाद आसपास के लोग सहित जनप्रतिनिधि भी हनुमानजी का दर्शन करने पहुच रहे है। दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी अपने समर्थकों के साथ सोमवार को दर्शन करने पहुचे हुए थे।