शेयर करें...
मुंगेली// व्यापारी के दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को पकड़ने में सरगांव पुलिस को सफलता मिली है। वहीं आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक छह निवासी शिवचंद अग्रवाल ने 14 मार्च को एवं कमलेश अग्रवाल ने 9 अप्रैल को थाना सरगांव में दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं थाना सरगांव द्वारा धारा 457 ,380, 14 मार्च को धारा 457, 380, भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी अमित कौशिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुटे हुए थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि मकसूद खान व्यापारी के यहां काम करता था मकसूद के निवास सरगांव में दबिश देकर उससे पूछताछ करने पर अपने साथी दीपक दास निवासी ग्राम बंधा थाना लखनपुर जिला सरगुजा के साथ मिलकर घटना कारित करना व जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी मकसूद के कब्जे से घर गृह ग्राम बंधा थाना लखनपुर जिला सरगुजा जाकर नगद रकम 1500 रुपए 44 पैकेट सिगरेट व 10 राजश्री गुटका का पैकेट एवं चोरी किए गए रकम से खरीदी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल सीसीटीवी कैमरे के स्टोरेज डीबीआर को जप्त किया गया। उसके साथ दीपक दास को उसके ग्राम बंधा थाना लखनपुर जिला सरगुजा से पकड़ कर उसके कब्जे से चोरी किए गए रकम के बटवारा के हिस्से से 20 पैकेट गुटका सिक्का की पोटली में ₹5000 रुपए नगद रकम 2700 को जप्त एवं चोरी किए गए सीसीटीवी कैमरे के स्टोरेज डीबीआर को जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित कौशिक विजय राजपूत रिपिन बनर्जी सिद्धेश्वर बंजारे अशोक कौशिक राहुल यादव भेलेश्वर जायसवाल दिलीप साहू ब्रिज ध्रुव का योगदान रहा।