शेयर करें...
अंबिकापुर/ अंबिकापुर में 3 हाथियों के मौत के बाद बिसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक हैवी मैटल होने के कारण हाथियों की मौत हुई है.
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    
कीटनाशक के हैवी डोज से मौत की आशंका जताई जा रही है. इंडियन वेडनरी रिसर्च की जांच में ये खुलासा किया गया है. अब वनविभाग इसकी जांच में जुट गया है.
हाथियों ने फसल में छिड़के गए किटनाशक खा लिए या किसी ने कीटनाशक खिलाया इस पर संशय बरकरार है. बता दें बलरामपुर और सूरजपुर जिले में एक के बाद एक 3 हाथियों की मौत हो गई थी.

 
		 
		 
		 
		

