शेयर करें...
कोरबा/ शनिवार की शाम ड्यूटी पर निकले कटघोरा वनमंडल के डिप्टी रेंजर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। रविवार को उनका शव सड़क किनारे बरामद हुआ है, हालांकि उनके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामला कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मृतक डिप्टी रेंजर का नाम कंचराम पाटले (58 वर्ष) है, जो कि उत्पादन डिपो कसनिया में पदस्थ थे. सड़क किनारे संदिग्ध हालत में शव मिलने की सूचना डायल 112 को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. कटघोरा पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है. इसके अलावा पुलिस मौत की वजह जानने और तथ्यों की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को भी तलब किया है.
बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर कंचराम पाटले स्थानीय वनमण्डल के परिसर में रहते थे. शनिवार की शाम 7:30 बजे वो अपने मकान से ड्यूटी के लिए निकले थे. आज सुबह उनका शव बेरियर के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला है. उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

