डॉक्टर से तीन लाख वसूली का मामला : शिकायत जांच के आधार पर एसपी रायगढ़ ने उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को किया निलंबित..

शेयर करें...

रायगढ़// थाना सारंगढ़ अंतर्गत वारे क्लीनिक के डॉ. खगेश्वर प्रसाद वारे द्वारा सारंगढ़ तहसीलदार, बीएमओ एवं थाना सारंगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के विरुद्ध डरा- धमका कर रुपए लेने संबंधी शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को प्राप्त हुई । शिकायत पत्र प्राप्ति उपरांत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को लाइन अटैच कर डॉ. वारे द्वारा प्रेषित शिकायत पत्र की जांच उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) से कराई गई । जांच अधिकारी द्वारा जांच अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

Join WhatsApp Group Click Here
घटना दिनांक की सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा…

जांच में उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा ग्राम हिर्री के वारे क्लीनिक में बीएमओ व तहसीलदार सारंगढ़ के हमराह दबिश देना पाया गया किन्तु इस सबंध में थाना अभिलेख में उप निरीक्षक पटेल द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया। गवाहों के कथन एवं अन्य सम्पूर्ण जांच पर रूपयों के संदिग्ध लेनदेन में उपनिरीक्षक पटेल द्वारा संदिग्ध आचारण का प्रदर्शन किया गया है। उनका कृत्य पदीय दायित्वों के विपरीत पाये जाने पर एसपी संतोष सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, थाना सारंगढ़ को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि दौरान उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल का मुख्यालय रक्षित केंद्र रायगढ़ रहेगा जिन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।

Also read :

Scroll to Top