ट्रेनिंग ऑपरेशन एंड फायर के डायरेक्टर AIG मयंक श्रीवास्तव ने किया रायगढ़ फायर स्टेशन व बाढ़ आपदा क्षेत्र का निरीक्षण….

शेयर करें...

निरीक्षण दौरान रायगढ़ एसपी रहे मौजूद, बाढ़ आपदा एवं आपातकाल में सभी विभागों में सामंजस्य बनाकर कार्य करने की बताई अपनी तैयारियां….

रायगढ़// गुरुवार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक मयंक श्रीवास्तव, निदेशक, ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, नगरसेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय रायपुर द्वारा रायगढ़ चांदमारी स्थित नये फायर स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह एवं जिला सेनानी/अग्निशमन अधिकारी ब्लॉसीयूस कुजूर तथा फायर स्टाफ की उपस्थित में उनके द्वारा फायर स्टेशन का निरीक्षण कर जिला सेनानी से जवानों की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी लेकर सभी जवानों को आवश्यक रूप से ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान फायर स्टाफ द्वारा कई तरह के डेमो के साथ आयल फायर (आयल की आग) को बुझाकर दिखाया गया। AIG श्रीवास्तव द्वारा बाढ आपदा क्षेत्र सूरजगढ़ का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह से आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर चर्चा की गई ।

संतोष सिंह द्वारा जिला प्रशासन, नगरसेना, एसडीआरएफ के साथ बेहतर सामंजस्य रखकर आपदा से निपटने की अपनी तैयारियों की जानकारी उन्हें दी गई है। गत वर्ष बाढ के समय जिला प्रशासन, जिला पुलिस, नगरसेना, एसडीआरएफ व रायगढ़वासी एकजुट होकर महानदी के तटीय क्षेत्रों में आई भीषण बाढ़ पर ग्रामवासियों एवं उनके मवेशियों का बेहतर सुरक्षा प्रबंध किया गया था, जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई थी।

इसी दौरान रायगढ़ पुलिस द्वारा बाढ़ पीडितों को राहत पहुंचाने “संवेदना” मुहिम चलाई गई थी,जिसमें हजारों बाढ़ पीडितों को घर मरम्मत के साथ अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएं आमजन के सहयोग से उपलब्ध कराया गया था।

Scroll to Top