टी आई पराग की ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी, अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहे कोचिये को किया गिरफ्तार, जेल दाखिल..

शेयर करें...


लोरमी/ मुंगेली जिले के लोरमी थानाक्षेत्र में अवैध कारोबार में संलिप्त, गुंडे बदमाशो की मानो शामत आ गयी है, क्योकि थानेदार केसर पराग ने लोरमी थाने की कमान संभालते ही ऐसे लोगो पर ताबड़तोड़ कार्यवाई कर रहे है. इसी कड़ी में टीआई पराग एंड टीम ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है.

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लोरमी नगर के वार्ड क्रमांक 15 गायत्री नगर बसोड़ पारा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैधरूप रूप से शराब बेची जा रही है, जिस पर टीआई पराग एन्ड टीम ने त्वरित एक्शन मोड़ में त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया.

इस दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लक्षमण बसोर पिता मायाराम बसोर निवासी वार्ड क्रमांक 15 गायत्री नगर बसोर पर बताया. वही आरोपी के कब्जे से 23 पाउच प्लास्टिक की पन्नी में 250 ml तथा एक प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 1 लीटर 750 ml शराब को जप्त किया और आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी केसर पराग, सउनि चिन्तागोविंद दुबे, आरक्षक जयप्रकाश दुबे,अनिल मरावी, सोनू जांगड़े की भूमिका सराहनीय रही.

Scroll to Top