टीम सरिया की गुगली से एक और सटोरिया का गिरा विकेट, 2 लाख की सट्टा पट्टी के साथ आरोपी सुरेश शर्मा गिरफ्तार…

शेयर करें...

रायगढ़(मनोज, आकाश)// सरिया थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मार्कण्डेय के निर्देशन और रायगढ़ साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 1 आईपीएल सटोरिए की पकड़ा है। वहीं आरोपी के पास से 27,500 नकदी सहित 2 लाख की सट्टा पट्टी बरामद की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल शनिवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि सरिया अग्रसेन भवन के सामने आईपीएल मैच पर सट्टा पट्टी लगाई जा रही है। जिसके बाद सक्रियता दिखाते हुए सरिया थाना प्रभारी ने टीम गठित किया और रायगढ़ साइबर सेल की मदद से क्रिकेट पर सट्टा लगते हुए आरोपी सुरेश शर्मा पिता राम प्रसाद शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से 27,500 रु नकदी सहित 1 वीवो मोबाइल और 2 लाख का ऑनलाइन लगाए गए सट्टा का हिसाब किताब बरामद किया गया। वहीं पकड़ा गया आरोपी सुरेश शर्मा सरिया सहित सारंगढ़ और बरमकेला में भी सक्रिय रूप से आईपीएल सट्टा का खेल संचालित करता था। इस मामले पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना किया गया।

बता दें कि आईपीएल मैच के शुरू होने के बाद से ही प्रदेश सहित रायगढ़ जिले में भी सट्टा जैसे अपराध में लिप्त लोग सक्रिय हो गए है मगर पुलिस की गुगली से वो लगातार क्लीन बोल्ड होते जा रहे है। वही पुलिस विभाग भी अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर मैदान में मुस्तैद है।

Scroll to Top