जेल में बिगड़ी कैदी की तबियत, अचानक हुई मौत, 3 दिन पहले ही भेज गया था जेल..

शेयर करें...

जशपुर/ 3 दिन पहले छेड़छाड़ के मामले में लोदाम पुलिस चौकी के द्वारा जेल भेजे गए एक आरोपी की आज संदिग्ध मौत हो गयी है। मृतक का नाम अनुराग सिंह निवासी लोदाम बताया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक मृतक को आज ही जिला जेल से ईलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया था और ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद जिला अस्पताल के पास भीड़ लग गयी और वहाँ मौजूद लोग जेल प्रबंधन के ऊपर सवाल उठा रहे है। बताया जा रहा है कि जेल जाते वक्त मृतक अनुराग सिंह स्वस्थ था और 3 दिन में उसकी मौत की खबर आ गयी।

जशपुर एसडीओपी राजेन्द् परिहार ने बताया कि वह मौके पर मौजूद है। अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि मौत कैसे हुई। लोदाम चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के विरुद्ध 354 ,452 एवं हरिजन आदिवासी एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेजा गया था।

Scroll to Top