जी.जी.यू. के 2000 हजार छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में..

शेयर करें...

कोरबा/ एन. एस. यू. आई. कोरबा के जिलाध्यक्ष मसूद अहसन के नेतृत्व में GGU के छात्र छत्राये एन. एस. यू. आई. के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा से मुलाकात की. गुरुघासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) में संचालित बीएससी (हौनर्स) और एमएससी ग्रामीण प्रद्योगिकी की उपाधि विज्ञान विषय मे प्रदान की जाती है. ग्रामीण प्रद्योगिकी विज्ञान विषय मे आता है परंतु इस डिग्री के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में जो भी सरकारी नौकरी के विज्ञापन में छात्र – छात्राये संबंधित विज्ञापन में प्रवेश हेतु योग्य नही होते है, सरकार का कहना है कि आपका डिग्री मान्य नही है और हम जब भी यूनिवर्सिटी से चर्चा करते है तो यूनिवर्सिटी कहती है कि हमारी संस्था मान्यता प्राप्त है.

Join WhatsApp Group Click Here

इस संबंध में विश्वविद्यालय का रवैया उदासीन है और लगभग 2000 छात्र छात्राओं का भविष्य इस वजह से अंधेरे में है इस विषय के छात्र छात्राये पासआउट होने के बाद सरकार के द्वारा जो भी नौकरियों के फॉर्म आते है इनमे किसी भी प्रकार से ग्रामीण प्रोधिगिकी विषय का उल्लेख नही होता. अतः इस विषय के छात्र छत्राये किसी भी प्रकार के सरकारी फॉर्म के लिए मान्य नही होते है.

ऐसे में प्रदेशअध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा से छात्र हितों के लिये लड़ता हूँ लड़ता था और लड़ता रहूंगा. और मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा करके छात्रो की मुलाकात करवा के न्याय की मांग करूँगा..

Scroll to Top