जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास और जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के बीच के विवाद ने पकड़ा तूल, सीईओ व्यास पर लगा है जातिगत प्रताड़ना का आरोप, आंदोलन की तैयारी..

शेयर करें...

मुंगेली/ इस मामले को लेकर लैला ननकू भिखारी के समर्थन में समाज के लोग आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों ने सीईओ रोहित व्यास की शिकायत करते हुए कहा है कि उनके द्वारा न सिर्फ मनमानी किया जा रहा है, बल्कि कामकाज को लेकर पहुंची जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के साथ सीईओ के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है. इसके साथ ही जातिगत रूप से प्रताड़ित किया गया है. भेदभाव करते हुए उनके द्वारा 14-15 वे वित्त योजना में प्रशासकीय स्वीकृति के लिए घुमाया जाता है.

Join WhatsApp Group Click Here


वहीं लैला ननकू भिखारी के समर्थन में घटना के बाद से ही समाज की ओर से समर्थन दिए जाने की खबर है. चर्चा थी कि आज इस मामले का निपटारा हो जाएगा दोनों पक्षो के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत वापस ली जाएगी, लेकिन ऐसा नही हुआ।
वहीं इस मामले में 25 तारीख को सतनामी समुदाय के लोग कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठने के लिए पुलिस प्रशासन को सूचना दे दिए हैं समाज की ओर से कहा गया है कि सीईओ रोहित व्यास ने जिला पंचायत सदस्य ननकू भिखारी के साथ जातिगत अपशब्दों का प्रयोग किया है. पूरे समाज को ठेस पहुंचा है. सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना पर बैठेंगे। मामले में एसपी डीआर आंचला का कहना है कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है जांच उपरांत ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय हो पाएगी।

Scroll to Top