शेयर करें...
रायगढ़// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत लैलूंगा ग्राम पंचायत घियारमुड़ा के पंचायत सचिव खगेश्वर प्रसाद सिदार को कोविड-19 जैसे विशेष गंभीर परिस्थितियों में बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, ग्राम पंचायत के कार्यों में रूचि नहीं लेने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत तमनार निर्धारित किया गया है।
विजयनगर के पंचायत सचिव दादू सिंह की हुई सेवा समाप्ति…
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत विजयनगर के तात्कालिन पंचायत सचिव दादू सिंह को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमिता के चलते छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के 5 शास्तियां (ख)(सात) के तहत सेवा से पदच्यूत कर दिया है।
बता दें कि सचिव दादू सिंह के विरुद्ध पेंशन एवं राशन कार्ड का सत्यापन नहीं कराया जाना, मनरेगा में चल रहे नरूवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के निर्माण में लापरवाही बरतने एवं 14 वें वित्त की राशि 7 लाख 44 हजार रुपये का अनियमित व्यय किया जाना जैसे आरोप अधिरोपित किया गया था। जिसकी विभागीय जांच की गई। जांच में सभी आरोप प्रमाणित होने पाए गए। जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील)नियम 1999 के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुये सचिव दादू सिंह की सेवा समाप्त की गई है।