जातिगत प्रताड़ना का मामला : IAS जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के खिलाफ प्रदर्शन जारी, अफसर के समर्थन में भी प्रदर्शन की तैयारी..

शेयर करें...

मुंगेली/ IAS अफसर जिला पंचायत सीईओ के ख़िलाफ़ जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के समर्थकों और समाज विशेष का प्रदर्शन जारी है. जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के समर्थन में कलेक्ट्रेट के सामने लोग धरने पर बैठ गए हैं. एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. IAS रोहित व्यास पर कांग्रेस समर्थित महिला जिला पंचायत सदस्य ने जातिसूचक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इधर सीईओ रोहित व्यास ने भी जिला पंचायत सदस्य पर दुर्व्यवहार और चप्पल से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.

Join WhatsApp Group Click Here

वही 27 दिसंबर से जिला सीईओ के समर्थन में राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर बैठने की तैयारी में हैं. जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी विकास राशि स्वीकृति के मसले को लेकर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास से मिलने पहुंचीं थीं. इसी दौरान लैला ननकू ने स्वीकृति राशि रोकने की सहित जातिगत प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Scroll to Top