जमीन विवाद में महिला को जान से मारने की घमकी…आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो हुआ ऐसा खुलासा जिसे देख फटी रह गई आंखें..

शेयर करें...

सूरजपुर// पुलिस ने हिरण के खाल और देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हिरण के खाल और देशी कट्टा के अलावा गांजा और महुआ शराब भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस एक महिला के साथ आरोपी के जमीन संबंधी विवाद में उससे पूछताछ करने और धमकी के लिए उपयोग में लाई गई मोबाईल की खोजबीन करने गई थी। खोजबीन के दौरान अवैध सामान बरामद किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि आरोपी का एक महिला के साथ जमीन संबंधी विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर धमकी के लिए उपयोग में लाई गई मोबाईल की खोजबीन शुरू की।

पुलिसिया पूछताछ में आरोपी गोल-मोल जवाब दे रहा था। लिहाजा पुलिस ने उसके ठिकाने में खोजबीन करने लगी। आरोपी के घर से धमकी देने के लिए उपयोग करने वाली मोबाईल के अलावा एक देशी कट्टा, हिरण की खाल के अलावा गांजा और देशी शराब भी मिला। पूछताछ में अरोपी ने बताया कि वो गांजा और देशी शराब बेचने का काम करता था, जबकि देशी कट्टा को अम्बिकापुर से अज्ञात व्यक्ति से खरीदना बताया। फिलहाल रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्जनों धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top