जंगल में मिला नन्ही हथनी का शव, मौत का कारन अज्ञात..

फाइल फोटो
शेयर करें...

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लैलूंगा ब्लाक के करवाजोर के जंगल में एक नन्हीं हथनी का शव मिला है। उसकी उम्र लगभग डेढ़ से दो साल की है। हाथी का शव भी तकरीबन दस दिन पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तब उन्हें हाथी का शव नजर आया। जिसके बाद वन अमले को उन्होने सूचना दी। सूचना मिलने पर वन अमला मौके के लिए रवाना हुआ है। शव का पीएम कराया जा रहा है। अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top