शेयर करें...
मुंगेली// नगर पंचायत सरगांव के यादव भवन में छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज का मासिक बैठक व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभापति परदेशी यादव व उपसभापति रामाधार यादव जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम यादव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव ने किया, अति विशिष्ट अतिथि समाज के संरक्षक गणेश यादव, नरेश यादव एवं सभी प्रांतीय पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि रहे।
उपस्थित सभी अतितगियों ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा की पूजा अर्चना तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समारोह तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों को शाल-श्रीफल, पेन, डायरी एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान सीताराम यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के बातों को अपने जीवन में अंगीकृत करते हुए हम सभी समाज विकास में अपना सहयोग प्रदान करें तथा भविष्य में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा विशेष उपलब्धि वाले व्यक्तित्व का सम्मान करने संबंधी बातें कही। कार्यक्रम को तेरस यादव, किशन यादव, भागवत यादव, ललित यादव, देवी यादव ने भी संबोधित किया।
नरेश यादव के द्वारा सर्व यादव समाज जिला मुंगेली का विस्तार करते हुए ललित यादव को जिला उपाध्यक्ष, रुपेश यादव को संगठन मंत्री तथा पंचू राम यादव को पथरिया ब्लाक का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण यादव, राजकुमार यादव, किशन यादव, रमेश यादव, तेरस यादव, भागवत यादव, अर्जुन यादव, मनहरण यादव, देवी यादव, फूलचंद यादव, प्रमोद यादव, बद्री यादव,भरत यादव, पोषण यादव, महेंद्र यादव, अशोक यादव, पुनाऊ यादव, विनोद यादव, इतवारी यादव, टीका यादव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन रुपेश यादव व ललित यादव ने किया तथा आभार प्रकट तेरस यादव ने किया।



