छत्तीसगढ़ में पांव पसारती ‘ब्लैक फंगस’, भिलाई में अब दूसरी मौत.. प्रदेश में हो चुकी अब तक 4 मौतें..

शेयर करें...

दुर्ग// भिलाई में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हो गई है, मृतका कोरोना संक्रमण के बाद पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थी और आज उसने दम तोड़ दिया। छत्तीसगढ़ में अब तक ब्लैक फंगस से 4 लोगों की जान जा चुकी है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम माधुरी रत्नानी (56 वर्ष) है, जो कि नेहरू नगर निवासी मेडिकल व्यवसायी सुरेश रत्नानी की पत्नी थी। कोरोना संक्रमण के बाद महिला का 20 दिन से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां वो वेंटिलेटर पर थी। इलाज के दौरान माधुरी को ब्लैक फंगस होने का पता चला जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई। इससे पहले 11 मई को भिलाई के सेक्टर- 1 सी मार्केट निवासी 48 वर्षीय व्यवसायी की ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई थी।

अब तक इन जिलों में हो चुकी है मौत

बता दें कि इससे पहले ब्लैक फंगस से महासमुंद-कोरिया में 1-1 मरीज और भिलाई में अब तक 2 मरीज की मौत हो चुकी है। इस तरह छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4 लोगों ने ब्लैक फंगस की वजह से जान गंवाई है वहीं प्रदेश भर में अभी तक ब्लैग फंगस के करीब 100 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

Scroll to Top