शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते नए केस और मौत के आंकड़ों को देखते हुए न्यायधानी बिलासपुर, सरगुजा, सूरजपुर में 26 जबकि कोरिया में 28 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब तक प्रदेश के 13 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इससे पहले शनिवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत 9 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था।
कोरोना के मरीज बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव अभी कम नहीं हुआ है। शनिवार को भी राज्य में 16 हजार 83 नए केस सामने आए। 10 अप्रैल के आंकड़े देखें तो लोगों के ठीक होने की दर 82% से ज्यादा थी, जो 8 दिन बाद घटकर 74% रह गई है। राज्य के 7 जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर चांपा और बलौदा बाजार में पॉजिटिविटी रेट 40% से ऊपर पहुंच गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि इससे हालात बिगड़ सकते हैं।
इसके बाद सरकार ने 9 जिलों में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। इन 9 जिलों में रायगढ़ और कोरबा में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इनके अलावा रायपुर, जशपुर, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा और बलरामपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। दुर्ग में दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यहां अब 26 तक लॉकडाउन रहेगा। पहली बार यहां 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा था।