छत्तीसगढ़ समाजकार्य संघ की ऑनलाइन बैठक हुई आयोजित , सभी जिले से सदस्य हुए शामिल, संघ के जिला प्रभारी किये गए नियुक्त..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ समाजकार्य संघ ने शनिवार को अपनी तीसरी ऑनलाइन बैठक आयोजित की. यह बैठक दोपहर 1 बजे रखी गई. इसमें सभी जिलों के लगभग 90 सदस्यों ने भाग लिया.

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान बैठक में समाज कार्य के पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ताओं की वास्तविक स्थिति एवं व्यावसायिक समस्याओं पर भी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी.

वहीं संघ का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पदाधिकारी नियुक्त किए गए. इसमें रायपुर जिला से प्रियंका पांडेय को जिलाध्यक्ष, भरत सिन्हा को उपाध्यक्ष, दीपारानी पटेल को सचिव, चंद्रकांत को कोषाध्यक्ष, निशा ठाकुर को उपसचिव और आशीष ठाकुर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया.

यह बैठक संजय जांगड़े के नेतृत्व एवं सुनील विश्वकर्मा, कम्ब सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय कुमार एवं घनश्याम गजपाल के सहयोग से आयोजित किया गया.

संघ ने इन प्रमुख मांगों पर की चर्चा:-

  1. छत्तीसगढ में एमएसडब्ल्यू को व्यावसायिक रोजगार का दर्जा प्राप्त हो.
  2. मेडिकल सोशल कार्य में केवल एमएसडब्ल्यू को लिया जाए.
  3. सेट में भी एमएसडब्ल्यू का विकल्प हो.
  4. नगर निगम/ पालिका/ एवं अन्य एमएसडब्ल्यू वाले विद्यार्थियों को लिया जाए.
  5. एनजीओ में केवल एमएसडब्ल्यू किए हुए लोगों की नियुक्ति की जाए.
  6. प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र, व स्वास्थ्य केंद्रों में एक सोशल वर्कर की नियुक्ति की जाए.
  7. प्रत्येक स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज में एमएसडब्ल्यू किए हुए लोगों को एजुकेशनल काउंसलर के पद पर नियुक्ति की जाए.
Scroll to Top