शेयर करें...
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला मुंगेली व बिल्हा ब्लॉक का बैठक प्रदेश महासचिव श्री विश्व दीपक राई की अध्यक्षता में ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक ग्राम ताला में संपन्न हुआ। संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु मुंगेली जिले में नए सदस्यों को संगठन में शामिल किया गया और जिला मुंगेली और ब्लॉकों में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी देते हुए कैलाश खुंटे को मुंगेली जिला उपाध्यक्ष, देवचरण जोशी को पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष, नारायण बंजारे को ब्लॉक महासचिव ,शाहनवाज खान को ब्लॉक सह- सचिव,चुरामणि खांडे को लालपुर ब्लॉक अध्यक्ष, हरजीत भास्कर को लोरमी ब्लॉक महासचिव के पद पर संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर मुंगेली जिले से जिला अध्यक्ष राजकुमार, कैलाश खुटे, महेंद्र साहू, करन सिंह, रेखचंद साहू, नारायण बंजारे शाहनवाज खान देवचरण जोशी हरजीत भास्कर, अजीत बघेल फलित जांगड़े एवं बिल्हा से
मनहरण बंजारे, मनोज लहरे
कौशलेन्द्र सारथी आदि उपस्थित रहे।