शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, जशपुर, सूरजपुर, बेमेतरा, धमतरी, कांकेर और कोरबा जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हर जिले की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में लॉकडाउन बढ़ेगा और कलेक्टर इसे लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे कि दुकानें, बाजार किस तरह से खुलेंगे।
Join WhatsApp Group
Click Here
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन वाले जिले
- दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
- रायपुर- 9 अप्रैल से 5 मई
- राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल –
- बेमेतरा- 10 अप्रैल से 5 मई
- बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
- बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल- 29 अप्रैल
- कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल- 28 अप्रैल
- धमतरी- 11 अप्रैल से 05 मई
- जशपुर- 11 अप्रैल से 5 मई
- कोरबा- 12 अप्रैल से 5 मई
- सूरजपुर- 13 अप्रैल से 5 मई
- सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल
- जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 28 अप्रैल
- गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल
- बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल
- रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल
- महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल
- मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 26 अप्रैल
- बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल- 26 अप्रैल
- GPM- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल
- कवर्धा- 21 अप्रैल से 29 अप्रैल
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 26 अप्रैल - बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल
- दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल
- नारायणपुर-19 अप्रैल से 26 अप्रैल
- कांकेर- 19 अप्रैल से 05 मई
- कोंडागांव- 20 अप्रैल से 26 अप्रैल
- सुकमा- 20 अप्रैल से 1 मई