चोरी के इरादे से घर मे घुसे तीन युवक, तभी मकान मालिक की खुल गई नींद, एक गिरफ्तार 2 फरार..

शेयर करें...

बिलासपुर/ चकरभाठा क्षेत्र के चिचिरदा में तीन युवक एक मकान में चोरी के लिए घुस गए। इसी बीच मकान मालिक की नींद खुल गई। इसे देख चोरी करने घुसे युवक वहां से भाग निकले। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने खेत में छिपे एक युवक को पकड़ लिया। वहीं, उसके साथी फरार हो गए। डायल 112 की टीम ने संदेही को चकरभाठा पुलिस के हवाले कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक चकरभाठा क्षेत्र के चिचिरदा निवासी अजय सूर्यवंशी ने अपने घर में चोरी की सूचना डायल 112 को दी। पीड़ित ने बताया कि वह घर में खाना खाने के बाद सो रहे थे। इसी बीच चोर उनके घर में घुस गए। चोरों की आहट से उनकी नींद खुल गई। इसे देख घर में घुसे युवक वहां से भाग निकले। अजय ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।

इस पर मौके पर पहुंची टीम ने पास के ही खेत से एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम परमेश चौहान(34) निवासी भाठापारा बलौदाबाजार बताया। पुलिस ने संदेही युवक के कब्जे से चार एटीएम कार्ड एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस संदेही युवक से पूछताछ कर उसके साथियों की जानकारी जुटा रही है।

Scroll to Top