शेयर करें...
बिलासपुर// जिले की पुलिस ने राशन दुकानों से चावल चोरी कर राइस मिल में बेचने के आरोप में मुंगेली जिले के सरगांव के दो आरोपियों और बिल्हा के राइस मिल मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पुलिस को कुछ महीनों से लगातार पीडीएस दुकानों से चावल चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद 7 अगस्त से लगातार पुलिस ने इस पर निगरानी शुरू की। इसी बीच बीती रात पुलिस कक खबर मिली कि पूर्व में चुराई गई चावल बोरियों को एक पिक अप वाहन में भरकर बिल्हा के किसी राइस मिल में बेचने के लिए कुछ लोग जा रहे हैं। थाना प्रभारी पारस पटेल की टीम ने घेराबंदी कर वाहन में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। वाहन में 30 बोरी चावल भरे हुए थे।
उन्होंने बताया कि वह इस चावल को बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल में बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल (50 वर्ष) को बुलाकर पूछताछ की। उसने कबूल किया कि वह पिछले कुछ महीने से सरगांव के समीप ग्राम चिरौटी के रहने वाले इन दोनों आरोपियों विजय कुमार पात्रे (38 वर्ष) और दौलत राम पात्रे (29 वर्ष) से चावल खरीदता रहा है।