शेयर करें...
बिलासपुर/ न्यायधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है गुरुवार की सुबह जिम करने के बाद बाहर निकल रहे एक युवक को अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया अपहरण करने के बाद युवक को आरोपियों ने चाकू मार दिया।
Join WhatsApp Group
Click Here
बताया जा रहा है कि हर्ष देवांगन नाम का युवक मुंगेली नाका चौक स्थित बॉडिलाइन फिटनेस जिम से सिम करके बाहर निकल रहा था इसे बीच 5 – 6 अज्ञात लोग वाइट कलर की इनोवा बुलेट और एक्टिवा में आ पहुंचे इससे पहले हर्ष कुछ समझ पाता आरोपी उसे अपने साथ अपहरण करके ले कर और रास्ते में उसे चाकू मारकर बीच सड़क फेक दिया सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों की खोज शुरू कर दी है और मामले की विवेचना कर रही है बाहर हाल दिनदहाड़े हुई इस घटना ने शहर वासियों को चिंता में डाल दिया है।