चरोटा भाजी खाने से एक ही परिवार के चार लोगो की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल दाखिल..

शेयर करें...

कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा में बरसाती चरोटा भाजी खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए हैं। चारों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, एक परिवार में चरोटा भाजी खाने से सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गया। उसके बाद चारों लोगों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां चारों की हालत खराब बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह मामला पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नि रिद्धि का है। यहां रहने वाली अमेरिका बाई का पति कमाने खाने के लिए बाहर गया हुआ है। उसके घर की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह घर में चरोटा भाजी बनाई थी, और चरोटा भाजी खाकर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। अमेरिका बाई ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को दी, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से अमेरिका बाई के परिवार को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Scroll to Top