घूसखोर पटवारी निलंबित : ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर लिया घूस.. रुपए लेते पटवारी का वीडियो हुआ था वायरल..

शेयर करें...

बेमेतरा// जिले में पटवारी से परेशान होकर किसान ने घूस लेते वीडियो बना लिया था। जिसमें ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर पटवारी किसान से 5 हजार रुपए लेते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है। घूसखोर पटवारी को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिले के बेरला तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 19 ग्राम रांका के पटवारी शंकर लाल नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एक किसान से ऋण पुस्तिका बनने के एवज में नगद रुपए की मांग करने की शिकायत हुई थी। जिसके बाद एसडीएम बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ये था पूरा मामला

बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम रांका का मामला सामने आया था। जहां हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में किसान से करीब 10 हजार रुपए ले चुका था। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी किसान को ऋण पुस्तिका बनाकर नहीं दिया। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। मामले में परेशान किसान चंद्रिका साहू ने पटवारी का 5 हजार रुपए घूस लेते वीडियाे बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।

किसान चंद्रिका साहू कठिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम रांका में उनकी डेढ़ एकड़ जमीन है। जिसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। पटवारी शंकर लाल नेताम ने ऋण पुस्तिका तैयार करने के एवज में दो हजार रुपये मांगे थे। इस तरह उन्होंने करीब 4500 रुपए ले लिया। चार माह बीतने के बाद पटवारी ने ऋण पुस्तिका बन जाने की बात कहकर पटवारी कार्यालय रांका बुलाया। जहां उन्होंने तहसीलदार का हस्ताक्षर नहीं होने की बात कहकर 5 हजार रुपए और देने की मांग की थी।

कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी

वहीं बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान नें कहा है कि यदि कोई शासकीय कर्मचारी अधिकारी यदि किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों के काम करने मे हीलाहवाला करता है,और घूस की मांग करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Scroll to Top