घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद पटवारी पर चली निलंबन की तलवार, बिलासपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे निर्माण के लिए किया जाना है जमीन अधिग्रहण, नामांतरण और फौती की एवज में कर रहा था रुपयों की मांग..

शेयर करें...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)/ जिले में घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी पटवारी ने किसानों की जमीन के नामांतरण और फौती की एवज में रुपए मांगे थे। रुपए देने के बाद किसानों से उनकी जमीन में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी मांग रहा था। किसान ने इस बातचीत का ऑडियो रिकार्ड कर लिया। मामला बेलगहना तहसील के हल्का नंबर 8 का है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, बिलासपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे का निर्माण होना है। इस प्रस्तावित हाईवे के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके एवज में किसानों को मोटी रकम मिलेगी। आरोप है कि कोटा विकासखंड के छतौना गांव के पटवारी अनिकेत साव इस लालच में किसानों से सौदेबाजी शुरू कर दी। मुआवजे की रकम का लालच इतना बढ़ गया कि पटवारी साहब ने किसानों से उनकी जमीन में ही आधी हिस्सेदारी मांग ली।

SDM ने शुरुआती जांच के बाद पटवारी को किया निलंबित


ऑडियो वायरल होने के बाद मामले की शुरुआती जांच के बाद SDM ने पटवारी अनिकेत साव को सस्पेंड कर दिया है। अपने आदेश में SDM ने कहा है कि ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों से शिकायत मिली थी। ऑडियो क्लिप भी उनकी ओर से सौंपा गया। इसमें फौती, नामांतरण, भूमि के बंटवारे, क्रय-विक्रय के लिए पार्टनशिप की बात कही जा गई है। निलंबन के दौरान उन्हें रतनपुर मुख्यालय भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Scroll to Top