घर घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास : फरार होने से पहले आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश..

शेयर करें...

बिलासपुर// सिरगिट्टी पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घर घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी व्यक्ति को धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी आरोपी रवि ध्रुव हरदी कला का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

सिरगिट्टी प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि एक दिन पहले थाना पहुंचकर पीड़िता ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे घर में अकेली थी। जानकारी के बाद पड़ोस में ही रहने वाला रवि ध्रुव मौका पाकर घर में घुस गया। इसके बाद उसने छेड़छाड़ शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी हाथ बांह पकड़ कर बेइज्जत करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने खींचा और शरीर छूकर अश्लील हरकत करने लगा। फैजुल शाह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को तत्काल दर्ज किया गया। आईपीसी की धारा 454, 354 का अपराध दर्ज किया गया।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी रवि ध्रुव फरार होने से पहले बस स्टैंड के पास से धर दबोचा गया। हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी रवि ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Scroll to Top