घटिया निर्माण देखकर भड़के विधायक, अधिकारी को वीडियो कॉल कर दिखाया गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य…

शेयर करें...

जशपुर// संसदीय सचिव यूडी मिंज आज फरसाबहार में निर्माणाधीन 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय भवन के घटिया निर्माण को देखकर भड़क गए। उन्होंने निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी के कार्यपालन अभियंता को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने वीडियो काल करके गुणवत्ताहीन कार्य भी दिखाए साथ ही निर्देश दिए कि एक स्क्वेयर मीटर तोड़ कर इसकी गुणवत्ता की जाँच कराई जाय और करवाई की जाय।

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी के मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण ठेकेदार को घटिया निर्माण कार्य करने का प्रश्रय मिलता है। पिछले दिनों मुझे इस बात की शिकायत मिली थी कि इस भवन का निर्माण घटिया निर्माण हो रहा है। आज भ्रमण के दौरान फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर जब से मैंने देखा तो आज तो बिल्कुल ही घटिया निर्माण गुणवत्ता ही निर्माण कार्य किया जा रहा है।

निरीक्षण के बाद भवन में उपयोग किए गए निर्माण सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भवन के जुड़ाई में उपयोग की गई ईट सीमेंट की मात्रा है वह उंगली चलाए जाने पर ही निकल जा रही है। इससे प्रतीत होता है कि उसमें किस अनुपात में मसाले का उपयोग किया गया है और उसकी जुड़ाई की गई है। इस प्रकार का घटिया निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे घटिया निर्माण करने करने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Scroll to Top