शेयर करें...
मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन की महत्वाकाक्षी गोधन न्याय योजना के तहत मुंगेली जिले में गोबर बेचने वाले पंजीकृत 2 हजार 66 हितग्राहियों के खाते में आज 1 लाख 93 हजार 740 रूपये की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया. गोधन न्याय योजना के तहत 20 जुलाई से 1 अगस्त की अवधि में पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा 189 गोठानों में 96 हजार 870 किलो ग्राम गोबर की बिक्री की गई थी.
मुख्यमंत्री बघेल ने राशि का अंतरण हितग्राहियों के सहकारी बैंको में संचालित खातो में किया. मुख्यमंत्री बघेल ने राशि की अंतरण होने पर हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में गोधन न्याय योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को 2 रूपये प्रति किलो के दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. गोठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हेतु चिन्हाकित स्व सहायता समूहो द्वारा गोठान समिति से गोबर प्राप्त कर उसका वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है. तैयार वर्मी कम्पोस्ट का गुणवत्ता परीक्षण कर उसकी पैकिंग की जाएगी. तत्पश्चात् गोठान समिति को वापस भेजा जाएगा. कोई भी व्यक्ति गोठान से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को सहकारी समिति के माध्यम से क्रय कर सकेंगे. क्रय करने के उपरान्त वर्मी कम्पोस्ट को गोठान से प्राप्त कर सकेंगे.